यह एक ऐसी संस्था है जहा 30 बच्चे आश्रित है । जिनके माता पिता नही है या फिर कई ऐसे बच्चे है जिनके माता पिता सक्षम नहीं है ।यहां बच्चो को पढ़ाई , खेल कूद , ड्राइंग , डांस , पाठशाला एवम कई गतिविधियां कराई व सिखाई जाती है। यह संस्था पम्मी शाह ,मीना चेलावत द्वारा चलाई जा रही है जो की नॉन गवरमेंटल ऑर्गेनाइजेशन है । सभी बच्चे जैन धर्म का पालन करते है सूर्यास्त पूर्व भोजन करना, हरी का त्याग करना एवम जैन धर्म की शिक्षा भी यहां बच्चो को दी जा रही है ।
हर जरूरतमंद के लिए एक उपहार
आपका अपना घर *नमो नवकार* 🙏🏻
संस्था में बच्चो की खाद्य सामग्री , दूध , पढ़ाई लिखाई , खेल कूद , ड्राइंग एवम अन्य गतिविधियों में काम आने वाली जरूरत की चीजों का ध्यान रखते हुए आप आपकी दान राशि द्वारा बच्चो को मदद कर सकते है ताकि संस्था में बच्चो को किसी चीज की कमी न हो । आप मंथली मेंबर बनकर भी सहयोग दे सकते है।
Add a review